शादी के बाद जब दुल्हन पहली बार अपनी ससुराल आती है तो उसके मन में अपने पति और नए जीवन को लेकर बहुत सारी उमंगें होती हैं. हालांकि पहली रात (First Night) को उसके साथ कई बार ऐसा कुछ हो जाता है, जो कपल के लिए जीवनभर की कड़वी याद बनकर रह जाता है. इस घटना का असर उन दोनों की पूरी जिंदगी पर रहता है. आज हम आपको बताते हैं कि शादी की पहली रात को आपको भूलकर भी 5 गलतियां नहीं करनी चाहिए.
फिगर के बारे में सोचना
पहली रात को हरेक दुल्हन की पहली चिंता यह होती है कि उसका फिगर पति को मन भाएगा या नहीं. उसकी ड्रेस और ज्वैलरी से पति कितना खुश होगा. दिनभर यह बात सोचते-सोचते और थकान की वजह से दुल्हन कई बार ओवर एंजाइटी का शिकार हो जाती है. जिसका असर कपल की फर्स्ट नाइट पर पड़ता है. ऐसे में कमरे में पहुंचने के बाद आप इन सब चीजों के बारे में सोचना छोड़ दें और खुशनुमा पलों को भरपूर जिएं.
कमरे में रखें मेडिकल किट
नींद पूरी न होने और तनाव की वजह से कई बार कमरे में पहुंचने पर दूल्हे या दुल्हन की तबियत भी खराब हो जाती है. उस दौरान पास के कमरे में सो रहे परिवार के लोगों से दवाई मांगना या मेडिकल स्टोर पर जाना बड़ा अजीब लगता है. जिसके चलते उन्हें पूरी रात परेशानी में गुजारनी पड़ जाती है. आपके साथ ऐसी दिक्कत न हो जाए, इससे बचने के लिए आप कमरे में एक मेडिकल किट जरूर रखें. जिससे आपकी पहली रात (First Night) हसीन बन जाए.
पत्नी से न करें जबरदस्ती
पहली रात (First Night) इंटिमेसी की चाहत रखना गलत नहीं है. लेकिन अगर उस दिन कपल में किसी एक की भी तबियत ठीक नहीं है और उसके बाद भी जबरदस्ती की जाती है तो पार्टनर के मन में साथी के प्रति एक गलत धारणा बन जाती है. इसलिए उस रात ऐसी जल्दबाजी दिखाने से बचना चाहिए. इसके बजाय पहली रात को दोनों आपस में खूब बात करें और एक-दूसरे के समझने की कोशिश करें.
रिश्तेदारों की बुराई न करें
पहली रात (First Night) को आप भूलकर भी अपने जीवनसाथी या उनके परिवार के प्रति कोई भी गलत बात न कहें. इसका असर दोनों के वैवाहिक रिश्तों पर पड़ता है और उनका जीवन बर्बाद हो जाता है. इसके बजाय आप एक-दूसरे की तारीफ करें और अपने भावी जीवन के बारे में बात करें. ऐसा करने से दोनों के बीच भरोसे और इज्जत का रिश्ता बनेगा. जिसके बाद मैरिड लाइफ और बेहतर हो जाएगी.