Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeGoogle ने Play Store से हटाए ये ऐप्स, कहीं आपके फोन में...

Google ने Play Store से हटाए ये ऐप्स, कहीं आपके फोन में तो नहीं हैं इनमें से कोई एक ऐप, तुरंत करें चेक

एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स अक्सर गूगल प्लेस्टोर और अनजान सोर्स से ऐप डाउनलोड कर लेते हैं, ताकि उनकी जरूरतों को पूरा किया जा सके. अगर आपके फोन में कुछ ज्यादा ही ऐप्स मौजूद हैं, तो एक बार अपने फोन की ऐप्स लिस्ट चेक कर लें.

दरअसल, गूगल प्लेस्टोर से 150 ऐप्स से ज्यादा को रिमूव यानी हटाया गया है, जो एक आम यूजर्स के लिए खतरनाक थे.

दरअसल, गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद 150 ऐप्स UltimaSMS कैंपेन में शामिल थे. इससे फ्रॉड को अंजाम दिया जाता था. ऐप यूजर्स को प्रीमियम SMS सर्विस के लिए साइन इन करने का लालच दिया करते थे, उसके बाद यूजर्स की जरूरी जानकारी को चोरी कर लिया था. अगर आपके स्मार्टफोन में भी इस तरह के ऐप्स शामिल हैं, तो उन्हें तुरंत डिलीट कर दें.

Avast Antivirus ने अपने ब्लॉग पोस्ट में जानकारी दी है कि इन ऐप्स को 1 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है. ये सभी ऐप्स एक तरह से काम करते थे। UltimaSMS कैंपेन का हिस्सा रहने वाले ये ऐप्स गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर भी डाउनलोड के लिए मौजूद थे. जब यूजर्स इन ऐप्स को google Play Store से डाउनलोड करते थे, तो ऐप यूजर के लोकेशन, IMEI और फोन नंबर को ट्रैक कर लेते थे और उसे बाद में इस्तेमाल किया करते थे.

जिन ऐप से स्कैम को अंजाम दिया जाता है, उसमें कस्टम कीबोर्ड, QR कोड स्कैनर, वीडियो और फोटो एडिटर, स्पैम कॉल ब्लॉकर, कैमरा फिल्टर जैसी कैटेगरी के ऐप्स शामिल होते हैं. ये ऐप्स फोन के आईएमईआई नंबर, लोकेशन, कॉन्टैक्ट नंबर हासिल करने के बाद स्कैमर्स तय करते हैं कि स्कैम किस देश और किस भाषा में किया जाएगा.

अगर आपके फोन में मौजूद सभी ऐप्स को आप नहीं देख पा रहे हैं तो इसके लिए स्मार्टफोन की सेटिंग्स का सहारा ले सकते हैं. दरअसल, स्मार्टफोन को ओपेन करें और उसमें मौजूद सेटिंग्स में जाएं. वहां आपको एप्स और नोटिफिकेशन का विकल्प मिलेगा, जिसमें आप सभी मौजूद एप्स को देख सकते हैं. या फिर इसके लिए गूगल प्लेस्टोर का भी सहारा ले सकते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments