Sunday, January 5, 2025
No menu items!
HomeNewsHero ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में जोड़ा क्रूज कंट्रोल फीचर्स, जानिए फायदा

Hero ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में जोड़ा क्रूज कंट्रोल फीचर्स, जानिए फायदा

हीरो इलेक्ट्रिक ने अपनी बैटरी से चलने वाले स्कूटर के लिए एक नया फीचर शामिल किया गया है. इस फीचर का नाम क्रूज कंट्रोल है. यह फीचर कंपनी ने हीरो ऑप्टिमा एचएक्स इलेक्ट्रिक सिटी स्पीड स्कूटर है. इस फीचर्स की मदद से यूजर्स को स्मूद राइडिंग का एक्सपीरियंस मिलेगा. साथ ही इस फीचर्स के साथ राइडर को अपग्रेडेड स्पीडोमीटर प्राप्त होगा.

यह क्रूज कंट्रोल फीचर को इनेबल करने से राइडर्स को एक फिक्स स्पीड मिलेगी, जो राइटर्स को चाहिए. इसके लिए राइडर्स को एक्टिवेशन बटन को दबाना होगा. यह फीचर लॉन्ग रूट पर बड़ा ही उपयोगी साबित हो सकता है. बताते चलें कि यह फीचर महंगी कार के अंदर आता है.

क्रूजर कंट्रोल फीचर्स

हीरो ऑप्टिमा एचएक्स स्कूटर के स्पीडोमीटर में क्रूजर कंट्रोल का सिंबल नजर आएगा. हालांकि ब्रेक लगाते ही यह खुब ब खुद डिएक्टीवेट हो जाएगा. हीरो इलेक्ट्रिक के सीईओ सोहिंदर गिल ने बताया है कि क्रूजर कंट्रोल फीचर एक टू व्हीलर का अभिन्न हिस्सा बन सकता है. यह उनकी कंपनी की यात्रा में एक छोटा सा कदम साबित हो सकता है. यह राइडर्स को सुरक्षा और सहूलियत प्रदान करेगा.

हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत

हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टीमा एच एक्स की उपलब्धता पर बात करें तो यह कंपनी के डीलरशिप पर 55580 रुपये (एक्स शो रूम) में उपलब्ध होगा. यह स्कूटर 1200Watt के इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है, जिसको पावर एक 51.2V/30Ah के पोर्टेबल बैटरी मिलेगी.

हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टीमा एच एक्स ड्राइविंग रेंज

हीरो की यह मोटरसाइकिल फुल चार्ज होने पर 82 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगी. यह बैटरी फुल चार्ज होने में करीब 5 घंटे तक का समय ले सकती है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 42 किलोमीटर प्रति घंटा तक की हो सकती है.

हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टीमा एच एक्स के फीचर्स

हीरो का यह स्कूटर एपरोन माउंटेड टर्न इंडिकेटर के साथ आता है. इसमें एक यूएसबी पोर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, 2 इंच का एलॉय व्हील्स, रिमोट लॉक, एलईडी हेडलाइट और एंटी थेफ्ट अलार्म भी मिलता है. इस स्कूटर में यूजर्स को मॉडर्न लुक मिलता है.

Hero Optima HX electric city speed स्कूटर का मुकाबला Ampere Zeal के साथ है. Ampere Zeal की इस मोटरसाइकिल में यूजर्स को 121 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलती है. इसकी टॉप स्पीड 53 किलोमीटर प्रति घंटा की है. हालांकि इसमें किसी भी फास्ट चार्जिंग की जानकारी नहीं दी गई है. एम्पेयर का यह स्कटूर 150 किलोग्राम तक वजन उठा सकता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments