Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsHero ने ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च की दो इलेक्ट्रिक साइकिल

Hero ने ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च की दो इलेक्ट्रिक साइकिल

हीरो इलेक्ट्रो ने अपनी दो इलेक्ट्रिक साइकिल को पेश किया है, जिनके नाम माउंटेन बाइसाइकिल एफ2आई और एफ 3आई हैं. हीरो इलेक्ट्रो फर्म, हीरो साइकिल का इलेक्ट्रिक डिविजन है. इन बाइक्स को खासतौर से आरामदायक सफर के लिए तैयार किया गया है, जो शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित होंगी. साथ ही कंपनी इन प्रोडक्ट से युवाओं को आकर्षित करना चाहती है.

इन इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत की बात करें तो हीरो एफ2आई की कीमत 39999 रुपये है, जबकि एफ3आई की कीमत 40999 रुपये है. आइए इन दोनों की खूबियां, टॉप स्पीड और चार्जिंग स्पीड के बारे में जानते हैं.

Hero F2i और Hero F3i की ड्राइविंग रेंज

Hero F2i और Hero F3i की ड्राइविंग रेंज की बात करें तो यह दोनों ही सिंगल चार्ज में 35 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है. इसमें 7 गियर स्पीड है. इन बाइक्स में 100 एमएम का सस्पेंशन, 27.5 इंच और 29 इंच के डबल एलॉय रिम दिए गए हैं. साथ ही इनमें डुअल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. साथ ही राइड्स के लिए जरूरी अन्य सभी बातों का भी इसमें खास ध्यान रखा गया है.

Hero F2i और Hero F3i की बैटरी

दोनों ही माउंटेन ई बाइक्स में हाइ कैपिसिटी 6.4Ah की बैटरी दी गई है, जो IP67 रेटेड वॉटर रेसिस्टेंस के साथ आता है. इस बैटरी मदद से 250W के मोटर को टॉर्क मिलता है. राइडर्स को चार राइडिंग मोड मिलते हैं, जिनमें से वह किसी एक चुनाव करके अपना सफर शुरू कर सकता है. जहां पैडलिक में 35 किलोमीटर की रेंज मिलती है, वहीं थोटल पर 27 किलोमीटर की रेंज मिलती है. इसके अलावा क्रूज और मैनुअल कंट्रोल का फीचर है. स्मार्ट डिस्प्ले की मदद से इन मोड्स को चेंज किया जा सकता है.

Hero F2i और Hero F3i कहां से खरीदें

Hero F2i and F3i इलेक्ट्रिक MTB साइकिल को लेक्ट्रो के नेटवर्क के तहत आने वाले 600 डीलर्स के पास से खरीदा जा सकता है. साथ ही इसे ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है. बताते चलें कि भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक्स का सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है, जिनमें से अच्छी रेंज वाले टू व्हीलर की कीमत 1 लाख रुपये के आसपास है. ऐसे इलेक्ट्रिक व्हीकल की चाहत रखने वालों के लिए यह साइकिल एक अच्छा विकल्प बन सकती हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments