Wednesday, December 25, 2024
No menu items!
HomeLifestyleHome Remedies: गले के कालेपन से हैं परेशान, इस उपायों को अपनाकर...

Home Remedies: गले के कालेपन से हैं परेशान, इस उपायों को अपनाकर दूर करें गर्दन के कालेपन को

अक्सर यह देखा गया है कि हार्मोन इंबैलेंस, फंगल इंफेक्शन, धूप या बाहरी धूल के कारण गर्दन का एक बड़ा हिस्सा काला हो जाता है. हम आपको इससे छुटकारे के लिए कुछ घरेलू नुस्खा बताने वाले है.

Home Remedies For Black Neck: हर महिला की यह चाहत होती है कि वह खूबसूरत दिखे. इस खूबसूरती को बनाए रखने के लिए महिलाएं तरह-तरह के प्रयोग करती है. लेकिन, कई बार बहुत कुछ करने के बाद भी खूबसूरती में कुछ न कुछ कमी जरूर रह जाती है. ऐसी ही कमी है गले पर होने वाला कालापन. अक्सर यह देखा गया है कि हार्मोन इंबैलेंस, फंगल इंफेक्शन, धूप या बाहरी धूल के कारण गर्दन का एक बड़ा हिस्सा काला हो जाता है. अगर आपको भी इस परेशानी से दो चार होना पड़ रहा है तो हम आपको इससे छुटकारे के लिए कुछ घरेलू नुस्खा बताने वाले है. यह नुस्खा आपके गले के कालेपन को दूर कर देगा. आइए जानते हैं इस बारे में-

एलोवेरा जेल का करें इस्तेमाल
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि एलोवेरा जेल आजकल हर कॉस्मेटिक में यूज किया जाता है. इसमें कई ऐसे गुण मौजूद है जो हमारी खूबसूरती को बढ़ाने में मदद करता है. गले के कालेपन को कम करने के लिए एलोवेरा के गूदे को निकाल दें और उसे गर्दन पर रगड़े. ऐसा करने पर थोड़ी ही दिनों में आपके फर्क दिखने लगेगा.

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
गले के कालेपन को दूर करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसे यूज करने के लिए सबसे पहले बेकिंग सोडा का गाढ़ा पेस्ट बना लें और उसे गले पर स्क्रब करें. बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से स्किन के डेड पार्ट हट जाते हैं और कालापन दूर हो जाता है.

नीम का करें इस्तेमाल
नीम में कई ऐसे गुण पाएं जाते हैं जो स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है. इसे आप गले के कालेपन को दूर करने के लिए आप नीम का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आप नीम का पेस्ट तैयार कर लें और उसे गर्दन पर लगाएं. कुछ ही दिनों में यह यह गले के कालेपन को दूर कर देगा. आप चाहें तो इसमें थोड़ी नींबू का रस भी मिला सकते हैं.

नींबू के रस का करें इस्तेमाल
नींबू का रस गले के कालेपन को दूर करने के लिए बहुत फायदेमंद है. यह एक शानदार ब्लीचिंग एजेंट की तरह का काम करता है. सुबह नहाने से पहले गर्दन पर नींबू का रस रगड़े. कुछ ही दिनों में आपके गले का कालापन दूर हो जाएगा. नहाने के बाद इस जगह मॉइस्चराइजर लगा सकते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments