Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeSportIPL 2021 में धोनी का बाहुबली बल्लेबाज जिसने चौकों से दुगुने छक्के...

IPL 2021 में धोनी का बाहुबली बल्लेबाज जिसने चौकों से दुगुने छक्के लगाए, 200 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों को कूटा

IPL 2021 को मई में जब रोका गया था तब महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) कमाल की फॉर्म में थी. टीम ने सात में से पांच मैच जीते और वह अंक तालिका में दूसरे पायदान है. इस दौरान टीम ने आईपीएल 2020 की नाकामी को पीछे छोड़ते हुए जबरदस्त खेल दिखाया था. बॉलिंग और बैटिंग दोनों ही फील्ड में इस टीम ने कमाल किया था. चेन्नई सुपरकिंग्स की कामयाबी में एक खिलाड़ी ने शानदार योगदान दिया था. दिलचस्प बात है कि वह पहले मुंबई इंडियंस का सदस्य था. इस खिलाड़ी का नाम है अंबाती रायडू (Ambati Rayudu). दाएं हाथ का यह बल्लेबाज अपने करियर के उतार पर है लेकिन आईपीएल 2021 के सात मैचों में उन्होंने दिखाया था उनके खेल में अभी कोई कमी नहीं आई है. वह पहले की ही तरह रन उड़ा रहे हैं और टीम को जीत दिला रहे हैं.

आईपीएल 2021 के पहले सात मैच में अंबाती रायडू ने 136 रन बनाए. उनके बल्ले से एक फिफ्टी निकली थी. उन्होंने पहले हाफ के दौरान 200 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे और नाबाद 72 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा था. यह पारी उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही खेली थी. इस सीजन में चेन्नई की बैटिंग काफी लंबी रही है. इस वजह से खिलाड़ियों को ज्यादा बैटिंग नहीं मिल रही है और कुछेक गेंद ही खेलने के लिए हिस्से में आ रही है. इसी वजह से अंबाती रायडू पहले हाफ के सात मैच में केवल पांच ही पारियों में बैटिंग कर पाए. इनमें भी उन्हें केवल 68 गेंद ही मिली. दिलचस्प बात यह रही कि रायडू ने पहले हाफ में चौकों से दुगुने छक्के लगाए. उन्होंने छह चौके और 13 छ्क्के लगाए.

2018 से मुंबई के साथ हैं रायडू

इनमें से सात छक्के तो उन्होंने एक ही मैच में लगाए थे. यह मैच चेन्नई और मुंबई का था. इस मुकाबले में रायडू ने 27 गेंद में चार चौकों और सात छक्कों से नाबाद 72 रन बनाए थे. इससे चेन्नई ने 218 रन बनाए थे. हालांकि कायरन पोलार्ड की तूफानी बैटिंग के चलते चेन्नई हार गई थी. ऐसे में अबकी बार रायडू चाहेंगे कि अपनी टीम को जीत दिलाई जाए. रायडू 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ आए थे. इससे पहले तक वे मुंबई के लिए खेला करते थे. सीएसके के फैंस में बाहुबली के रूप में मशहूर रायडू के नाम आईपीएल में 166 मैच में 3795 रन हैं. वे एक शतक और 20 अर्धशतक लगा चुके हैं. नाबाद 100 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है.

36 साल के रायडू उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने दो अलग-अलग टीमों की ओर से आईपीएल जीते हैं. वे मुंबई इंडियंस की ओर से तीन और चेन्नई की ओर से एक बार आईपीएल जीतने वाली टीम में रहे हैं. उनका यह आखिरी सीजन माना जा रहा है. वे 2010 से इस लीग का हिस्सा हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments