Saturday, November 23, 2024
No menu items!
HomeFashionJanmashtami Special: जन्माष्टमी के दिन अपने लुक को देना चाहती है खास...

Janmashtami Special: जन्माष्टमी के दिन अपने लुक को देना चाहती है खास स्टाइलिश Twist, ट्राई करें यह फैशन टिप्स

यह दिन कृष्ण भक्तों बेहद खास होता है. लोग इस दिन व्रत रखते हैं और रात को 12 बजे श्री कृष्ण के जन्म के बाद पूजा करते हैं. पूजा करते वक्त घर की महिलाएं नए कपड़े पहनती हैं.

Janmashtami Special Fashion Tips: भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से पूरे देश भर में मनाया जाता है. यह त्योहार हर साल भाद्र मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि जन्माष्टमी को मनाया जाता है. यह दिन कृष्ण भक्तों बेहद खास होता है. लोग इस दिन व्रत रखते हैं और रात को 12 बजे श्री कृष्ण के जन्म के बाद पूजा करते हैं.

पूजा करते वक्त घर की महिलाएं नए कपड़े पहनती हैं. आप भी जन्माष्टमी के इस पावन मौके पर अपने लुक को कुछ खास बनाना चाहती हैं तो इन टिप्स को फॉलो करके बेहद खूबसूरत दिख सकती हैं. तो चलिए जानते हैं जन्माष्टमी के मौके पर स्टाइलिश और खूबसूरत दिखने के खास टिप्स के बारे में-

इस दिन पहनें व्हाइट सूट
जन्माष्टमी के खास दिन पर आप व्हाइट सूट पहन सकती हैं. यह आपके लुक को Traditional के साथ-साथ स्टाइलिश लुक भी देगा. आपको बता दें कि आजकल व्हाइट सूट काफी ट्रेंड में है. व्हाइट सूट की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप इसके साथ कलरफुल दुपट्टा और हैवी झुमके कैरी कर सकती है. इसके साथ ही अपना मेकअप लाइट रखें और चेहरे के हिसाब से फाउंडेशन लगाएं.

शरारा भी कर सकती हैं ट्राई
आजकल शरारे का फैशन बहुत फॉलो किया जा रहा है. जन्माष्टमी के दिन खूबसूरत और ट्रेंडी लगने के लिए आप शरारा पहन सकती है. इसके साथ ही आर हैवी झुमके भी पहनें. ध्यान रखे कि आप जो शरारा पहन रही हो वह लाइट वेट और Simple हो. इस तरह का शरारा मार्केट में आसानी से मिल जाता है.

साड़ी पहनें
कहते है कि साड़ी एक ऐसा भारतीय परिधान है जो हर मौके पर पहना जा सकता है. जन्माष्टमी के मौके पर आप साड़ी कैरी कर सकती हैं. ज्यादा स्टाइलिश लगने के लिए आप व्हाइट साड़ी पहनें. इसके साथ ही अपना मेकअप भी लाइट रखें.

कुर्ता और जींस भी पहन सकती हैं
अगर आप ज्यादा झनझट वाले कपड़े नहीं पहना चाहती है तो आप इस दिन स्टाइलिश कुर्ता और जींस पहन सकती हैं. यह आपको मार्डन के साथ-साथ Traditional लुक भी देगा. आप हल्की रंग की जींस के साथ-साथ लाइट कुर्ती ट्राई करें.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments