Thursday, January 9, 2025
No menu items!
HomeLifestyleKISS से जानें साथी का प्यार

KISS से जानें साथी का प्यार

रिलेशनशिप में जैसेजैसे समय बीतता जाता है वैसेवैसे रिश्ता और गहरा होता जाता है और प्यार में पड़ कर जब लोग छोटीछोटी हरकतें करते हैं, तो उस से उन की पर्सनैलिटी के बारे में काफी कुछ पता लगाया जा सकता है.

अगर आप को पता करना है कि आप का रिश्ता कितना गहरा और अटूट है तो आप यह तरीका अपना सकते हैं.

जब शब्द हमारी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर पाते, तो लोग अलगअलग तरीके से अपने प्यार को जाहिर करने की कोशिश करते हैं. अपने प्यारभरे संदेश को पार्टनर तक पहुंचाने के लिए किस से बेहतर तरीका और क्या हो सकता है. किसिंग किसी भी रिश्ते का अहम हिस्सा है और इस में कोई शक नहीं कि लोग दुनियाभर में अलगअलग तरीके से किस करते हैं.

आइए, जानते हैं कि आप के किस करने  का तरीका आप की पर्सनैलिटी के बारे में क्या कहता है:

रुकरुक कर किस करना: क्या आप भी किस करने के दौरान बीचबीच में रुक जाते हैं? अगर आप का जवाब हां है, तो इस का मतलब है कि आप थिंकर यानी विचारक हैं. आप धीरेधीरे सोचविचार कर और पक्षविपक्ष के बारे में जानकारी हासिल करने के बाद ही कोई कदम उठाते हैं. वैसे तो यह आप की खासियत है, लेकिन अगर आप का पार्टनर जरूरत से ज्यादा ऐक्टिव है, तो आप की खासियत आप की सब से बड़ी कमी साबित हो सकती है.

किस करते वक्त पार्टनर को पकड़ना: बहुत से लोग पार्टनर को किस करते वक्त अपने दोनों हाथों या फिर अपना एक हाथ पार्टनर की गरदन के पीछे वाले हिस्से पर या फिर पीठ पर रखना पसंद करते हैं. ऐसे करने से वह हलके से पार्टनर को गाइड करने की कोशिश करते हैं, साथ ही उन की यह आश्वस्त करने वाली छुअन इस बात का सुबूत है कि वे अपने पार्टनर की बहुत ज्यादा केयर करते हैं.

सौफ्ट और पैशनेट किस: किस करना कुछ लोगों के लिए गाना गाने जैसे होता है. अगर किस करने के दौरान आप का हर मूव इतना सौफ्ट हो कि वह किसी मधुर संगीत की तरह लगे तो इस का मतलब है कि आप एक रोमांटिक व्यक्ति हैं. जब आप अपने प्यार को दर्शाना चाहते हैं तो आप बड़े प्यार से किस करते हैं और जब आप डिमांडिंग होते हैं तो आप का मूड बेहद पैशनेट होता है. किस करने के मामले में इस तरह के लोग सब से बैस्ट होते हैं.

शरारत भरा किस: कई बार किस के जरीए भी शरारत की जा सकती है. आप को किस करना पसंद है, लेकिन आप किस करते हैं और पीछे हट जाते हैं. आप अगर शरारत के मूड में हैं तो पार्टनर को एक बार किस करें और फिर पीछे हट जाएं. आप की इस शरारत भरी हरकत से आप अपने आर्टनर को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं और बदले में पार्टनर भी आप को उतनी ही पैशनैटली किस करता है और लवर के तौर पर यह आप की सब से बड़ी जीत है.

किस के दौरान जीभ का इस्तेमाल: अगर पार्टनर संग लिपलौक करते ही आप की जीभ हरकत में आ जाती है तो इस का मतलब है कि आप एक ऐक्सप्लोरर यानी खोज करने वाले हैं, जिसे यह जानना अच्छा लगता है कि आगे और क्या आने वाला है. वैसे तो यह आप की सकारात्मक खूबी है, लेकिन आप को थोड़ा धैर्य रखना सीखना होगा, क्योंकि ऐसा जरूरी नहीं है कि सभी लोगों को खुद के अंदर की जा रही खोज पसंद हो.

किस करते वक्त हलके से काटना: क्या आप भी पार्टनर को किस करते वक्त लिप्स पर हलके से काट लेते हैं? अगर आप का जवाब हां है तो हैरान होने की जरूरत नहीं. इस में कोई नई बात नहीं है और यह एक कौमन प्रैक्टिस है. कामसूत्र के मुताबिक यह कामुकता का संकेत है और इस से ब्लड फ्लो बढ़ता है, जिस से उस व्यक्ति को उत्तेजित होने में मदद मिलती है.

अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आप का मतलब है कि आप भी एक शरारती लवर हैं और आप को पता है कि पार्टनर को उत्साहित कैसे करना है.

प्यार ही नहीं, सेहत भी दुरुस्त: अगर आप सोच रहे हैं कि सिर्फ पार्टनर से प्यार जताने या फिर किसी डेट को परफैक्ट ऐंडिंग देने का तरीका है किसिंग, तो बता दें कि किसिंग के सेहत से भी जुड़े फायदे हैं. जी हां, इतना ही नहीं अगर आप कैलोरीज बर्न कर वजन घटाने की कोशिश में हैं तब भी आप के बहुत काम आ सकता है किस, क्योंकि किस करने के दौरान हमारी कैलोरी बर्न होती है. तो पार्टनर से प्यार जतातेजताते आप अपनी कैलोरी भी बर्न क्यों न करें.

1 मिनट के किस में 6 कैलोरी तक बर्न: कुछ रिपोर्ट की मानें तो 1 मिनट तक किस करने से आप 3 से 6 कैलोरी बर्न कर सकते हैं. कैलोरी बर्न करने के अलावा भी किसिंग आप की सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है.

इम्यूनिटी स्ट्रौंग: ‘मैडिकल हाइपोथीसिस’ नाम के जर्नल में प्रकाशित स्टडी के मुताबिक, किस करने से महिलाओं की प्रतिरोधी क्षमता बढ़ती है. यह महिलाओं को ‘साइटोमेगालोवायरस’ से बचाने में मदद करता है, जो गर्भावस्था में  शिशु को जन्मजात अंधा बना सकता है. यह वायरस तभी नुकसान पहुंचाता है जब महिलाएं गर्भवती होती हैं अन्यथा इस से कोई विशेष नुकसान नहीं होता.

हैल्दी हार्ट: किस के जरीए आप अपने शरीर में मौजूद कोलैस्ट्रौल को कम कर, ब्लड प्रैशर को कंट्रोल में रख सकते हैं. स्ट्रैस एक बेहद अहम फैक्टर है, जिस वजह से दिल से जुड़ी बीमारियां होती हैं. ऐसे में अगर आप का ब्लड प्रैशर नियंत्रण में रहेगा, तो आप का हार्ट हैल्दी रहेगा. लिहाजा, अप्रत्यक्ष तौर पर देखें तो किसिंग के जरीए आप का हर्ट हैल्दी रहता है.

रिलैक्स करने में मदद: लैफेयेट कालेज की एक रिसर्च के मुताबिक, जब आप किसी को किस करते हैं तो आप के शरीर से गुड हारमोंस रिलीज होने लगते हैं, जो आप को खुश रखने में मदद करते हैं. औक्सीटोसिन, डोपामाइन और इंडोफिंस जैसे कुछ हारमोंस किस करने के दौरार हमारे शरीर से रिलीज होते हैं और हमें रिलैक्स और स्ट्रैस फ्री रखने में मदद करते हैं. महज 20 सैकंड के किसिंग के बाद ही ये हारमोंस शरीर से रिलीज होने लगते हैं.

फेशियल मसल के लिए अच्छा: एक पैशनेट किस के दौरान आप के चेहरे की 34 फेशियल मसल्स जबकि शरीर के बाकी हिस्सों की 112 पोस्चरल मसल्स इन्वौल्व होती हैं. लिहाजा, किस करने से शरीर की ये मसल्स टाइट और टोंड होती हैं. यही नहीं, किस करने के दौरान चेहरे का ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ जाता है, जिस से आप के चेहरे पर निखार आ जाता है और आप यंग लगते हैं.

सफेद और चमकदार दांतों के लिए: अगर आप मोतियों जैसे सफेद दांतों की ख्वाहिश रखते हैं तो किस करना आप के लिए फायदेमंद है. किस के दौरान मुंह में बनने वाली लार दांतों से कैविटी को दूर कर बैक्टीरिया को खत्म करती है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments