ऐसा माना जाता है कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में ज्यादा समय तक टिकते नहीं हैं. इसका कारण साफ है एक-दूसरे से साथ न रहना. एक दूसरे की उम्मीदों को पूरा न करना या झगड़े होने लगते हैं. ऐसे में एक-दूसरे के पास न होने के चलते रिलेशनशिप में अनचाहा डिस्टेंस आ जाता है. ये दूरियां रिश्तें के खात्मे का कारण भी बन जाती हैं. देखा जाए तो अगर आप फोन या चैट की जगह आमने-सामने बैठकर किसी भी बात का हल निकालते हैं तो रिजल्ट के पॉजिटिव मिलने के ज्यादा आसार होने हैं.
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को निभाने के लिए धैर्य और समझदारी की जरूरत होती है. अगर आप मैच्योरिटी के साथ ये सोचेंगे कि आपने आखिरकार ये रिश्ता क्यों बनाया था, क्यों वो व्यक्ति आपके लिए खास है, तो आपको समझ में आ जाएगा कि सिर्फ दूरी किसी रिश्ते को तोड़ने की वजह नहीं हो सकती. इन सब के बावजूद कई बार लोग ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिसकी वजह से रिश्ता खतरे में पड़ जाता है. हम आपको यहीं गलतियों से रूबरू कराने जा रहे हैं.
संपर्क में न रहना
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में अक्सर लोग एक-दूसरे से लंबे समय तक संपर्क में न रहने की गलती करते हैं. इसकी वजह काम में बिजी रहना भी हो सकती है, लेकिन इससे भी रिश्ते में दूरियां आने लगती हैं.
बात करने का टाइम सेट न होना
अक्सर लोग रिलेशनशिप में इस प्वाइंट को भूल जाते हैं. वे अपनी मर्जी के मुताबिक पार्टनर से बात करने की कोशिश करते हैं, लेकिन सभी के समय के हिसाब से बातचीत हो तो बेहतर रहता है. पार्टनर्स को बात करने के लिए समय सेट करना चाहिए.
झगड़ा करना
जाहिर सी बात है झगड़ा करने पर नाराजगी होगी, लेकिन इस रिश्ते में झगड़ा करना काफी भारी पड़ जाता है. दरअसल, पार्टनर को समझाने के लिए आप उसके आसपास नहीं होते और ये लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप की सबसे बड़ी नेगेटिविटी होती है.
झगड़ा होने पर इग्नोर करना
अक्सर लोग किन्हीं कारणों से पार्टनर के साथ झगड़ा होने पर उसे इग्नोर करने की भूल कर देते हैं और ये वजह भी रिश्ते में खटास का कारण बन जाती है. कभी-कभी इस कारण रिश्ता खत्म होने की कगार पर भी आ जाता है.
न मिलना
ये भी देखा गया है कि बिजी शेड्यूल होने के चलते पार्टनर्स एक-दूसरे से लंबे समय तक मिलते भी नहीं. पार्टनर से मिलने से आपका प्यार तो बढ़ता ही है, साथ ही आपकी कई गलतफहमियां भी दूर हो जाती हैं. इसलिए रिलेशनशिप को मजबूत करने के लिए बीच-बीच में मिलना बेस्ट रहता है.