Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeBollywoodManoj Bajpayee की वेब सीरीज The Family Man को हुए दो साल...

Manoj Bajpayee की वेब सीरीज The Family Man को हुए दो साल पुरे, इस शो ने एक्टर को बना दिया OTT का किंग

The Family Man: Manoj Bajpayee’s series completed two years, the actor shared a picture on Instagram बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ( MANOJ BAJPAYEE ) की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज “द फैमिली मैन” ( THE FAMILY MAN ) ने दर्शको के बीच खूब धमाल मचाया। इस सीरीज में मनोज बाजपेयी और समांथा अक्किनेनी ने लीड रोले निभाया था। इसी के साथ-साथ इस सीरीज को जबरदस्त सफलता भी मिली थी। यहां तक कि आईएमडीबी ने इसे बेहद शानदार रेटिंग दी और इसे दुनिया की चौथी बेस्ट सीरीज की उपाधि मिली।

आज इस सीरीज को रिलीज़ हुए पुरे दो साल पूरे हो गए है। जिसे सेलिब्रेट करते हुए एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। यह तस्वीर “द फैमिली मैन” सीरीज का पोस्टर है। जिसमे मनोज बाजपेयी का लुक काफी सीरियस दिखाई दे रहा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए मनोज ने कैप्शन में लिखा-“और यह सब शुरू हुआ था सीजन 1 से, #2 फैमिली मैन के 2 साल”।

इस तस्वीर के शेयर होते ही फैंस एक्टर को बधाईयां देते नज़र आ रहे है। मनोज ने भी अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है। इस सीरीज के अब तक दो सीज़न आ चुके है, जिसे दर्शको ने खूब सारा प्यार दिया है और दोनों ही सीज़न सुपरहिट साबित हुए है।

जानकारी के लिए आपको बता दे कि इस वेब सीरीज़ को ओटीटी प्लेटफार्म “अमेजन प्राइम” पर रिलीज किया गया था। इस सीरीज में मनोज बाजपेयी ने एक ऐसे जासूस का किरदार निभाया था जो परिवार और अपनी नौकरी के बीच बैलेंस बनाने की कोशिश करता है। अब इस सीरीज की सफलता के बाद फैंस तीसरे सीजन की भी मांग कर रहे हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए हो सकता है कि इस वेब सीरीज के मेकर्स जल्द ही सीजन 3 पर भी काम करना शुरू कर दे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments