Saturday, December 28, 2024
No menu items!
HomeEntertainmentOMG : कन्नड़ एक्ट्रेस शनाया काटवे भाई की हत्या के आरोप में...

OMG : कन्नड़ एक्ट्रेस शनाया काटवे भाई की हत्या के आरोप में गिरफ्तार, सड़क पर टुकड़ों में मिली लाश

साउथ के मनोरंजन इंडस्ट्री से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. जिसने सभी को चौंका के रख दिया है. कन्नड़ अभिनेत्री शनाया काटवे (Kannada Actress Shanaya Katwe) को अपने भाई के हत्या के आरोप में हुबली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में अपना बयान जारी करते हुए कहा है कि शनाया काटवे ने अपनी भाई राकेश काटवे की हत्या कर उसकी लाश के टुकड़े अलग अलग जगह पर फेक दिए थे. जहां इस हत्या में 4 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राकेश का कटा हुआ सिर देवरागुडीहल के जंगल में मिला जबकि शरीर के बाकी टुकड़े हुबली और गदग रोड पर मिले. इस खबर के आने के बाद से एक्ट्रेस के फैंस सोशल मीडिया पर उनसे कई तरह के सवाल कर रहे हैं. वहीं इस हत्या में शामिल 4 लोगों को भी पकड़ लिया गया है. इन सभी का नाम कुछ इस प्रकार हैं. तौसीफ चन्नापुर, अमन गिरानीवाले, नियाज अहमद कटिगार और अल्ताफ मुल्ला.

आपको बता दें, राकेश की हत्या 9 अप्रैल को उनके घर में हुई थी. उस दौरान शनाया अपने आने वाली फिल्म के प्रोमोशन के लिए हुबली गईं थी. जिसके बाद आरोपियों ने खुलासा किया है कि उन्होंने गला दबाकर पहले राकेश की हत्या की और फिर नियाज अहम् और बाकी लोगों ने मिलकर हत्या के अगले दिन लाश के टुकड़े किए और फिर शहर के कई इलाकों में जाकर फेक दिया.

इस खबर के सामने आने के बाद एक्ट्रेस शनाया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और हिरासत में भेज दिया है. शनाया की फिल्मों के बारे में बात करें तो उन्होंने अपनी फिल्म इदम प्रेमम जीवन से अपना डेब्यू किया था. जिसके निर्देशक राघवंका प्रभु थे. एक्ट्रेस ने इस घटना को अंजाम क्यों दिया इसका अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन पुलिस का कहना है कि वो बहुत जल्द इस पूरी घटना को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments