जॉनी डेप (Johnny Depp) हॉलीवुड के पॉप्युलर स्टार हैं. हाल ही में जॉनी ने लेकिन कुछ ऐसा कह दिया है जिससे सभी चौंक गए हैं. जॉनी का कहना है कि उन्हें ऐसा लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री द्वारा बायकॉट किया गया है. दरअसल हाल ही में जॉनी ने अपनी लीगल सिचुएशन और एक्टिंग करियर पर बात की.
जॉनी पर एक्स वाइफ एम्बर हर्ड (Amber Heard) ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया और इन आरोपों और मीडिया ट्रायल की वजह से उनके करियर पर भी इसका असर पड़ा है. जॉनी ने कहा, कुछ फिल्में लोगों को टच करती हैं और मेरी अपकमिंग फिल्म मिनमाटा भी उन लोगों के दिलों को छुएगी जो इससे गुजर चुके हैं या ऐसी ही किसी चीज को झेल चुके हैं.
हारे मानहानि का केस
जॉनी ने आगे कहा, और हॉलीवुड ने मुझे बायकॉट किया. एक आदमी, एक एक्टर एक खराब सिचुएशन में हैं वो भी पता नहीं कितने सालों से. बता दें कि ब्रिटिश टैब्लॉइड द सन से मानहानि का मुकदमा हारने के बाद ये जॉनी का पहला इंटरव्यू है. इस ब्रिटिश ने जॉनी को लेकर पत्नी को पीटने वाला कहा था.
पिछले साल कोर्ट ने कहा था कि जो आर्टिकल जॉनी को लेकर लिखा गया है वो काफी हद तक सच है. वहीं जज ने ये भी कहा कि घरेलू हिंसा की 14 कथित घटनाओं में से 12 घटनाएं हुई थीं.
जॉनी को मिलेगा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
हाल ही में सेन सेबेस्टियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट में अनाउंस किया है कि वह जॉनी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. ये अवॉर्ड उन्हें दिया जाता है जिनका इंडस्ट्री में शानदार योगदान के लिए दिया जाता है. उनका कहना है कि जॉनी काफी टैलेंटेड एक्टर हैं. जॉनी को ये अवॉर्ड 22 सितंबर को मिलेगा. बता दें कि 69 वां सेन सेबेस्टियन फिल्म फेस्टिवल 17 सितंबर से 25 सितंबर तक चलेगा.