Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeLifestyleHealthPM Modi आज 11 बजे मीटिंग में वाराणसी में COVID19 की स्‍थ‍िति...

PM Modi आज 11 बजे मीटिंग में वाराणसी में COVID19 की स्‍थ‍िति की करेंगे समीक्षा

PM Modi, COVID-19, Coronavirus, Varanasi, UP, Uttar Pradesh, News:  देश में  लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीचप्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज रविवार को वाराणसी में कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा करने के लिए सुबह 11 बजे बैठक करेंगे. पीएमओ के मुताबिक, वाराणसी में कोरोना वायरस से लड़ रहे शीर्ष अधिकारी, स्थानीय प्रशासन के अधिकारी और डॉक्टर इस बैठक में शामिल होंगे.

बता दें कि वाराणसी में कल शन‍िवार को  2,344, नए केस सामने आए थे.

बता दें कि आज रविवार को भारत में लगातार 38वें दिन कोरोना के मामलों में तेजी आई है और आज  2,61,500 नए केस सामने आए हैं. देश में  पिछले 24 घंटे में 1501 मौते हो गईं हैं. केंद्रीय स्‍वाथस्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में आज रविवार को (18 अप्रैल 2021) को COVID19 के 2,61,500 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,47,88,109 हो गई है, जब‍कि 1,501 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,77,150 हो गई है.

भारत में पिछले 24 घंटे में 1,501 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,77,150 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 18,01,316 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,28,09,643 है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 26,84,956 वैक्सीन लगाई गईं जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 12,26,22,590 हो गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments