Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeBollywoodPornography Case: पीड़िता ने सुनाई दर्द भरी दास्तां, कहा- जबरन बनाया गया...

Pornography Case: पीड़िता ने सुनाई दर्द भरी दास्तां, कहा- जबरन बनाया गया शारीरिक संबंध, Gehana Vasisth कराती रहीं शूटिंग

पोर्नोग्राफी मामले (Pornography Case) में आरोपी एक्ट्रेस-मॉडल गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) और रोवा खान (Rowa Khan) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दोनों पर राज कुंद्रा (Raj Kundra) के साथ ही पोर्नोग्राफी मामले में आरोप लगे हैं. पुलिस के करीबी सूत्रों ने दो पीड़ितों के बयान जारी किए हैं, जिन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें अश्लील वीडियो शूट करने के लिए मजबूर किया गया था. दोनों ही लड़कियों ने मड आइलैंड में एक ही बंगले में वीडियो शूट करने की बात का दावा किया है.

पीड़िताओं ने सुनाई आपबीती

इस पूरे मामले में दोनों पीड़िताओं ने पूरी आपबीती सुनाई है. ईटाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार एक पीड़िता ने जहां रोवा खान (Rowa Khan) पर धमकाने और दबाव बनाकर शूटिंग कराने का आरोप लगाया है तो वहीं दूसरी पीड़िता ने गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही दावा किया है कि उसके साथ डरा-धमका के शारीरिक संबंध बनाया गया.

नरेश ने कराई गहना वशिष्ठ से पीड़िता की मुलाकात

दूसरी पीड़िता की उम्र 20 साल है. वो 2016 से हिंदी और मराठी धारावाहिकों में काम कर रही थी. इस दौरान उसने अजीत नाम के एक लड़के से मुलाकात की. अजीत ही था जिसने 10 जनवरी, 2021 को पीड़िता को कास्टिंग डायरेक्टर नरेश और मितुल से मिलवाया. एक कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान नरेश ने पीड़िता को एक वेब सीरीज का ऑफर दिया, जो कि एक क्वीन की कहानी थी. उन्होंने बताया कि सीरीज की शूटिंग मड आइलैंड में हो रही है. साथ ही कहा कि इस रोल के लिए 10,000 रुपये दिए जाएंगे. पीड़िता ने अपने बयान में खुलासा किया, ‘नरेश ने मुझे मलाड स्टेशन के पास मिलने के लिए कहा, जिसके बाद वह मुझे मालवानी इलाके के ग्रीन पार्क बंगले में ले गया. वहां नरेश ने मुझे बताया कि इस वेब सीरीज के निर्माता निर्देशक गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) हैं. मेरा मेकअप करने वाले का नाम उमेश था. थोड़ी देर बाद गहना वशिष्ठ मेरे लिए कपड़े लेकर आईं और उन कपड़ों को पहन कर मैं बंगले के बगीचे में शूटिंग के लिए निकल पड़ी. यहीं पर गहना ने मुझे मेरे रोल के बारे में समझाया और कहा कि ये वेब सीरीज एक राजा, उसकी रानी और तीन बौनों की कहानी है.’

गहना ने जबरन कराई शूटिंग

पीड़िता का आरोप है कि गहना ने फिर उसे नए कपड़े पहनाए. जब उसने आगे सहयोग करने से इनकार कर दिया और जाने का अनुरोध किया तो गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) ने उसे धमकी दी. पीड़िता कहती है, ‘उसने मुझसे कहा कि उन्होंने सीरीज की शूटिंग के लिए 10 लाख रुपये खर्च किए हैं और अगर मैं चली गई तो मुझे उन्हें 10 लाख मुआवजा देना होगा. मैंने गहना से कहा कि मेरे पास पैसे नहीं हैं.’ इसके बाद आकाश नाम का युवक कमरे में दाखिल हुआ और पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा. पीड़िता ने आगे कहा, ‘एक बार जब शूटिंग हो गई तो मैंने गहना से मुझे जाने देने की गुहार लगाई और फिर उसने मुझे धमकी दी और चेतावनी दी कि मैं इस शूट के बारे में किसी से बात नहीं करूं और न ही पुलिस के पास जाऊं, नहीं तो इसके गंभीर परिणाम होंगे.’

बता दें, पुलिस सूत्रों ने सुरक्षा कारणों से दोनों पीड़ितों के नाम छुपाए हैं. इन बयानों में आरोप लगाया गया है कि गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) और रोवा खान (Rowa Khan) ने पीड़ितों को अश्लील कंटेंट बनाने में भाग लेने के लिए मजबूर किया. गहना को अभी अपराध शाखा के अधिकारियों के सामने पेश होना है और पोर्नोग्राफी मामले (Pornography Case) की चल रही जांच में अपना बयान दर्ज करना है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments