Monday, July 1, 2024
No menu items!
HomePorsche भारत में ला रही है इलेक्ट्रिक कार, मर्सिडीज, ऑडी, रेंज रोवर...

Porsche भारत में ला रही है इलेक्ट्रिक कार, मर्सिडीज, ऑडी, रेंज रोवर की कारों से होगा मुकाबला

Porsche भारतीय ऑटोमार्केट में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लेकर आ रही है, जिसमें कई अच्छे फीचर्स होंगे और खूबियां होंगी. जर्मनी की दिग्गज कार निर्माता अगले महीने Porsche Macan फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च करेगी. कंपनी ने आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा कर दी है.

यह एक फ्लैगशिप कार है, जो कई अच्छे और आधुनिक खूबियों से लैस होंगे. कंपनी इस सीरीज के तहत तीन कार को पेश कर सकती है. आइए जानते हैं इन कारों के बारे में.

जानकारी के मुताबिक, कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार के 3 वेरियंट भारतीय बाजार में पेश कर सकती है. इसके बेस वेरियंट में AWD (ऑल व्हील ड्राइव) मिल सकता है. इस कार में आपको चार दरवाजे मिलेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक कार में 464km का रेंज मिलेगा. सीधे साधे शब्दों में कहें तो यह सिंगल चार्ज में 464 किलोमीटर की रेंज देने की काबिलियत रखती है. ये कार 12 नवंबर को लॉन्च होंगी.

Porsche की इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला मर्सिडीज-बेंज जीएलसी, ऑडी क्यू5 और रेंज रोवर वेलार और इन जैसी कारों से हो सकता है. हालांकि इस कार की पूरी डिटेल इसके लॉन्च होने के बाद ही मिलेगी. बताते चलें का बजट सेगमेंट में टाटा, एमजी की इलेक्ट्रिक कारें भी मौजूद हैं और इनकी कीमत 20 लाख रुपये से कम है.

इंजन की बात करें तो इसके बेस वेरियंट में पावर के लिए 2.0 लीटर का, इन-लाइन 4, टर्बोचार्ज्ड मोटर आ सकता है, जो 261 एचपी की अधिकतम पावर जनरेट कर सकेगी. साथ ही यह 400 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकेगा. वहीं, इसके Macan S वेरिएंट में पावर के लिए 2.9-लीटर V6 यूनिट दी जा सकती है, जो 375 का अधिकतम पावर और 520 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. साथ ही इसके टॉप वेरियंट Macan GTS की बात करें तो इसे पावर देने कि लिए 2.9-लीटर का V6 इंजन दिया जा सकता है, जो 434 bhp का पावर और 550 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा.

यह एक लग्जरी क्लास की ईवी कार है. हालांकि कोरोना संक्रमण के कारण कंपनी ने लॉन्चिंग को टाल दिया था और अब आखिरकार यह कार भारत में दस्तक देने वाली है. इसमें कई अच्छे फीचर्स दिए हैं, जो बेहतरीन खूबियों के साथ आती है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments