Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeEntertainmentRam kapoor networth: गाड़ियों के शौकीन हैं राम कपूर, जानिए एक्टर की...

Ram kapoor networth: गाड़ियों के शौकीन हैं राम कपूर, जानिए एक्टर की नेटवर्थ?

Ram kapoor net worth: छोटे पर्दे के फेमस एक्टर राम कपूर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. राम ने अपने अब तक के करियर में कई शानदार सीरियल्स में काम किया है. आज राम कपूर अपना जन्मदिन मना रहे हैं. घर घर में पसंद किए जाने वाले राम ने आज जो भी मुकाम पाया है वह खुद की दम पर पाया है.

कहा जाता है कि राम कपूर (ram kapoor) टीवी जगत के सबसे महंगे एक्टर्स में से एक हैं. राम ने टीवी के मशूहर सीरियल ‘कसम से’ में जय वालिया का किरदार निभाकर लोकप्रियता हासिल की थी. आज हम आपको एक्टर के जन्मदिन पर उनकी नेटवर्थ से रूबरू करवाएंगे.

राम कपूर की नेटवर्थ (Ram kapoor net worth)

Networthier.com की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर राम कपूर की कुल संपत्ति 14 करोड़ रुपये (2 मिलियन डॉलर) है. राम कपूर की कुल संपत्ति कई टेलीविजन शो, फिल्मों और वेबसीरीज के जरिए एकत्रित की गई है.

राम कपूर कार कलेक्शन

राम कपूर को गाड़ियों का खासा शौक है. हाल ही में एक्टर ने अपने गैरेज में नई पोर्श 911 कैरेरा एस (Porsche 911 Carrera S) को शामिल किया है. इसके अलावा राम कपूर के पास कारों का काफी बड़ा कलेक्शन है. एक्टर के पास पहले पोर्श 911 कैब्रियोलेट भी थी. साथ ही मर्सिडीज-एएमजी जी63, बीएमडब्ल्यू एक्स5, और भी बहुत सी कारें हैं.

एक्टर राम कपूर के करियर की शुरुआत

टीवी सीरियल्स के अलावा राम कपूर ने कई फिल्मों में भी साइड रोल प्ले किए हैं. राम कपूर को इंडियन टेली अवार्ड 2006, 2007, 2008 में बेस्ट एक्टर अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है. आपको बता दें कि साल 2000 में राम कपूर को एकता कपूर के सीरियल घर एक मंदिर में काम मिला और यहीं से इन्हें बड़ी पहचान मिली. अभिनेता ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर, मेरे डैड की मारुती और हमशक्ल जैसी फिल्मों में देखा गया है. राम कपूर वेबसीरीज के जरिए भी धमाल कर रहे हैं. अभय सीरीज के लिए राम कपूर को खासा पसंद किया गया .

सीरियल घर एक मंदिर में काम करने के दौरान ही फेमस एक्टर राम कपूर की पहली मुलाकात गौतमी से हुई थी. इस शो के दौरान दोनों का अफेयर शुरू हुआ था और दोनों ने 2003 में शादी भी कर ली थी. फिलहाल राम पत्नी गौतमी सीरियल्स से लगभग दूर ही रहती हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments