Saturday, December 21, 2024
No menu items!
HomeEntertainmentRCB के नए छोरों ने विराट कोहली का दिल तोड़ा, जिन्हें छांट-छांटकर...

RCB के नए छोरों ने विराट कोहली का दिल तोड़ा, जिन्हें छांट-छांटकर लाए वे निकले खोटे सिक्के!

IPL 2021 के दूसरे हाफ की शुरुआत हुई तब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कई खिलाड़ी अलग-अलग वजहों से साथ छोड़ गए थे. ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम को उनके रिप्लेसमेंट ढूंढ़ने पड़े थे. आरसीबी ने छांट-छांटकर बढ़िया खिलाड़ियों को चुना था. मगर लगता है कि वे कुछ खास काम नहीं आए. इसी वजह से मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले के दौरान विराट कोहली ने अपने पुराने साथियों पर ही दांव लगाया. उन्होंने टिम डेविड और वानिंदु हसारंगा के रूप में टीम में आए नए खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया. इनकी जगह कोहली ने काइल जैमीसन और डेनियल क्रिस्टियन को वापस टीम में जगह दी. नतीजा देखिए कि आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया.

आरसीबी ने श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा को ऑस्ट्रेलिया के एडम जैंपा और सिंगापुर मूल के टिम डेविड को न्यूजीलैंड के फिन एलन की जगह टीम में लिया था. फिर इन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका भी दिया था. हसारंगा को दो मैचों में खिलाया था लेकिन बिलकुल बेअसर रहे थे. उन्हें कोई विकेट नहीं मिला और बैटिंग का मौका मिलने पर भी वे एक रन बना सके. उन्होंने दो ओवरों में छह ओवर फेंके और 60 रन लुटाए. यानी 10 की इकनॉमी से रन गए. वहीं बैटिंग के दौरान पहले ही मैच में पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना आउट हो गए. दूसरे मैच में वे एक रन बनाकर नाबाद रहे.

सीएसके के खिलाफ फेल हुए टिम डेविड

वहीं टिम डेविड को विराट कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में उतारा था. उन्हें काइल जैमीसन की जगह लाया गया. जैमीसन पूरी तरह फिट नहीं थे. मगर डेविड भी आईपीएल डेब्यू मैच में नाकाम रहे. वे तीन गेंद में एक रन बनाकर आउट हुए. ऐसे में मुंबई के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली ने दोनों को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया. हसारंगा ने हाल ही में भारत के खिलाफ सीरीज में कमाल का खेल दिखाया था. इसी के चलते आरसीबी ने उन पर दांव खेला था.

टिम डेविड पिछले कुछ समय से टी20 क्रिकेट में धूम मचाए हुए हैं. उन्होंने दुनियाभर की टी20 लीग्स में रनों की बारिश की है. इनमें पाकिस्तान सुपर लीग, कैरेबियन प्रीमियर लीग शामिल हैं. आईपीएल में भी उनसे आरसीबी के साथ ही दर्शकों को तूफानी पारियों की उम्मीद है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments