Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsSamsung ला रहा है पतले बेजेल और नॉच कटआउट के साथ नया...

Samsung ला रहा है पतले बेजेल और नॉच कटआउट के साथ नया टैबलेट, Apple ipad को टक्कर देने की पूरी तैयारी

भारतीय मोबाइल बाजार में सैमसंग चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रहा है. अब कंपनी सैमसंग (Samsung) एक नया टैबलेट लेकर आ रहा है, जिसका नाम सैमसंग गैलेक्सी टैब एस8 (Samsung Galaxy TAb S8) होगा. इस टैब के बरे में नई जानकारी का खुलासा हुआ है. इस अपकमिंग टैबलेट (Upcoming Tablet) में सामने की तरफ फ्रंट कैमरे लिए ड्यूड्रॉप नॉच नजर आ रहा है. इस फीचर की बदौलत यूजर्स को पतले बेजेल और टैब में लेटेस्ट डिजाइन मिलेगा.

सैमसंग टैब एस 8 टैबलेट के बारे में जानकारी जाने-माने टिप्सटर Steve H.McFly (@OnLeaks) ने दी है. यह फोटो ट्वीट के माध्यम से शेयर किया गया है, जिसमें टैब का डिजाइन दिखाया गया है. इस टैबलेट में सामने की डिस्प्ले और बैक पैनल को दिखाया गया है. इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है. हालांकि कैमरा सेंसर की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन सामने की तरफ एक छोटा सा नॉच दिखाया गया है, जो एक टॉप वेरियंट हो सकता है और इसका नाम अल्ट्रा हो सकता है. इस टैब का मुकाबला रियलमी पैड समेत एपल के आईपैड से भी होगा.

सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 8 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 8 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस टैब में 14.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी जानकारी 91 मोबाइल्स ने टिप्सटर के हवाले से दी है. जबबकि टैग एस 8 और टैब एस 8 प्लस में क्रमशः 11 और 12.4 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा. टैब एस 8 अल्ट्रा में बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जो एक कैप्सूल के शेप में है. साथ ही इसमें एस पेन के लिए एक मैग्नेटिक स्ट्रिप दिया गया है. इसमें हेडफोन जैक नहीं मिलेगा.

अभी और जानकारी आना बाकी

हालांकि वेबसाइट ने इस बात की भी जानकारी दी है कि यह रेंडर्स 100 प्रतिशत सही नहीं है. अभी इसमें कई और डिजाइन का सामना आना बाकी है, जिससे इसके और अधिक फीचर्स का खुलासा होनी बाकी है. इसका डिजाइन काफी हद तक सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 7 प्लस से मिलता है. लेकिन पूरा डिजाइन आने के बाद एकदम सही से कहा जा सकता है. वैसे तो इस टैब को जल्द ही लॉन्च होना था, लेकिन अब इस टैब को साल 2022 में लॉन्च किया जाएगा, जो एक ग्लोबल लॉन्च होगा.

सैमसंग ने अनपैक्ड पार्ट 2 कार्यक्रम में कंपनी ने Samsung Galaxy Z Flip3 Bespoke Edition को पेश किया था. इसके अलावा कंपनी ने Samsung One UI 4 को पेश किया था. साथ ही बड्स और वॉच के लिए Samsung One UI 4 से समझौता किया और उन्हें नए अवतार में पेश किया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments