बॉलीवुड और टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने 40 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। बिग बॉस 13 के विनर रहे सिद्धार्थ का गुरुवार 2 सितम्बर को दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन (Death) हो गया। बीते दिन जब उनका अंतिम संस्कार किया गया तो प्रकृति भी बारिश के सहारे रो पड़ी। सिद्धार्थ के निधन ने हर किसी को तोड़ कर रख दिया है। जब आम इंसान सिद्धार्थ के लिए रो रहे हैं तो सोचिए उनके परिवार वालों का क्या हाल होगा। सिद्धार्थ के जाने का गम उनकी खास दोस्त शहनाज़ गिल की तस्वीरें और वीडियो तो बयान कर ही रहे थे। वहीं दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की मां (Sidharth Mother) रीता शुक्ला (Rita Shukla) का दिल भी इस समय टूटा हुआ है।
इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि सिद्धार्थ के जाने से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जवान बेटे की मौत ने सिद्धार्थ की मां को अंदर से तोड़ कर रख दिया है। अपनी बूढ़ी मां को अकेला छोड़ कर सिद्धार्थ इस दुनिया से चले गए हैं। सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें सिद्धार्थ की मां के चेहरे पर बेटे के चले जाने का गम साफ़ नजर आ रहा है। तस्वीरों में सिद्धार्थ की मां और उनके कजिन बेसुध हालत में नजर आ रहे हैं।
किसी भी मां के लिए सबसे बड़ा गम है बेटे की अर्थी देखना, जवान बेटे को पंचतत्व में विलीन होते देखना। सिद्धार्थ शुक्ला की मां ने तो अपने जिगर के टुकड़े को अग्नि में विलीन होते देखा है। अपने बेटे को चिता पर लेते हुए देख सिद्धार्थ की मां की क्या हालत हुई होगी। जहां एक तरफ रोती बिलखती शहनाज गिल दिखी तो वहीं मां अपने आंखों में दर्द का सैलाब लिए पहुंची। सिद्धार्थ की मां पहले अपने पति को खो चुकी हैं और अब इकलौता बेटा भी चला गया।
बेटे के अंतिम संस्कार में सिद्धार्थ की मां रीता सिर पर पल्लू डाले और आंखों में आंसू का सैलाब लिए श्मशान आई थीं। बेटे के मृत शरीर को देख मां का कलेजा फट गया होगा। हालांकि सिद्धार्थ की मां ने इस दर्द में भी खुद को संभाला हुआ है। । उनकी मां बहुत स्ट्रॉन्ग महिला है ,उनकी आंखों में आंसू थे लेकिन वो फिर भी मजबूत रही। सिद्धार्थ के कजिन ने उन्हें मुखाग्नि दी थी। जवान बेटे का जाना ताउम्र सिद्धार्थ की मां रीता शुक्ला नहीं भूल पाएंगी।
गौरतलब है कि सिद्धार्थ ने अपने पिता को कम उम्र में ही खो दिया था। सिद्धार्थ शुक्ला अपनी मां के बहुत करीब थे। पिता का साया सिर से उठा तो मां ने कोई कमी महसूस नहीं होने दी और बच्चों के साथ चट्टान की तरह खड़ी रहीं। लेकिन अब सिद्धार्थ इस दुनिया को छोड़कर जा चुके हैं जहां से वो कभी भी लौटेंगे नहीं।