Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeBollywoodSidharth Shukla के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, सलमान-माधुरी समेत...

Sidharth Shukla के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, सलमान-माधुरी समेत कई सितारों ने जताया दुःख

बॉलीवुड एक्टर और रियलिटी शो बिग बॉस 13 के विजेता रह चुके सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन की खबर ने सबको सदमे में (Sidharth Shukla Death) ला दिया है। 40 साल की उम्र में टीवी के सबसे फिट एक्टर सिद्धार्थ का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। सिद्धार्थ अपनी एक्टिंग के साथ टफ पर्सनालिटी के लिए जाने जाते थे। सिद्धार्थ हाल ही में डासिंग रिएलिटी शो ‘डांस दीवाने 3’ और ‘बिग बॉस ओटीटी’ में नज़र आए थे.उनके निधन से बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। सलमान खान (Salman Khan) से लेकर अक्षय कुमार (Akshay kumar) समेत कई स्टार्स ने उनके निधन पर शोक जताया है –

सलमान खान-

सलमान खान से सिद्धार्थ शुक्ला का खास रिश्ता रहा। बिग बॉस 13 के दौरान भी सलमान के पसंदीदा सिद्धार्थ शुक्ला ही रहे। सिद्धार्थ के जाने से सलमान को भी काफी गहरा दुःख पहुंचा है। सलमान ने सिद्धार्थ के निधन पर ट्वीट कर लिखा- बहुत जल्दी चले गए सिद्धार्थ। तुम्हारी याद आएगी। परिवार के प्रति मेरी सांत्वना। रेस्ट इन पीस। सलमान को भी नहीं पता था कि सिद्धार्थ इतनी जल्दी दुनिया छोड़ कर चले जायेंगे।

अक्षय कुमार-

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर अपना शोक जाहिर किया है। अक्षय ने अपने ट्वीट में लिखा- सच में बेहद दुखी सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बारे में जानने के बाद। मैं उन्हें व्यक्तिगत तौरपर नहीं जानता था लेकिन यह जानकर दुःख होता है कि इतना टैलेंटेड स्टार इतनी जल्दी चला जाये। ॐ शांति।

अजय देवगन-

सिंघम अजय देवगन ने भी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के ऊपर शोक जताया है। अजय ने ट्वीट कर लिखा – जीवन और मृत्यु दोनों चौंकाने वाले हैं । लेकिन जब सिद्धार्थ शुक्ला जैसे युवा के रूप में किसी को अचानक के साथ निधन हो जाता है, एक बहुत दुख की बात है.. । उनके परिवार के प्रति संवेदना।

रेस्ट इन पीस। सिद्धार्थ।

सोनू सूद-

सिद्धार्थ के जाने से सोनू सूद ने भी अपना दुःख ट्विटर के सहारे बांटा। सोनू ने ट्वीट कर लिखा-विश्वास करना मुश्किल है कि वह अब नहीं है, मेरी हार्दिक संवेदना परिवार के लिए ,मेरे दोस्त, तुमको याद किया जाएगा ।

माधुरी दीक्षित-

सिद्धार्थ के साथ तो माधुरी दीक्षित ने हाल ही में डांस दीवाने 3 का स्टेज शेयर किया था। दोनों ने खूब मस्ती भी की थी लेकिन सिद्धार्थ यूं चले जायेंगे इसकी खबर किसी को ना थी। सिद्धार्थ के जाने से मधरुई ने शोक जताते हुए लिखा- यह सिर्फ अविश्वसनीय और चौंकाने वाला है । आपको हमेशा याद रखा जाएगा

सिद्धार्थ शुक्ला। आपकी आत्मा को शांति। परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना

वरुण धवन-

एक्टर वरुण धवन ने सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर भावुक हो उठे हैं। उन्होंने सिद्धार्थ को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।रुण धवन ने सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक हुए निधन से काफी शॉक्ड हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिद्धार्थ संग अपनी फोटो शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। वरुण ने दो तस्वीरें पोस्ट की हैं। एक में वह सिद्धार्थ और आलिया भट्ट के साथ नजर आ रहे हैं। तो वहीं दूसरी तस्वीर सिर्फ सिद्धार्थ की है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए वरुण ने कैप्शन में लिखा, ‘Rip भाई आपको बहुतों से प्यार है और आपने अपने दयालु हृदय और सुंदर व्यक्तित्व से बहुतों को प्रभावित किया है।

बिंदु दारा सिंह-

बिंदु दारा सिंह ने लिखा- ”बहुत हैरान करने वाली खबर है, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है. इतना फिट आदमी और इतना हैंडसब आदमी हमें छोड़ कर चला गया. जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है. यह दो साल बहुत मुश्किल रहे हैं. अगर इतना फिट आदमी भी सुरक्षित नहीं है तो हम सबको ध्यान रखना चाहिए. सिद्धार्थ का जाना हम सबके लिए बड़ा नुकसान है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments