teensexonline.com
Sunday, September 29, 2024
No menu items!
HomeSkoda Kushaq SUV लॉन्चिंग से पहले स्पॉट की गई, जानिए सबकुछ

Skoda Kushaq SUV लॉन्चिंग से पहले स्पॉट की गई, जानिए सबकुछ

Skoda जल्द ही भारत में अपनी मिड साइज एसयूवी Skoda kushaq को लॉन्च करने वाली है. Skoda kushaq का बाजार में सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, एमजी हेक्टर, जीप कम्पास, टाटा हैरियर और महिंद्रा एक्सयूवी 500 जैसी मिड साइज एसयूवी से होगा. Skoda ने इस एसयूवी को 2020 ऑटो एक्सपों में पेश किया था. जिसके बाद से ही इस एसयूवी के लॉन्च होने का इंतजार किया जा रहा हैं.

दमदार प्लेटफॉर्म पर तैयार हुई है Skoda kushaq – फॉक्सवैगन ग्रुप के MQB-AO IN प्लेटफॉर्म ने ऑल न्यू स्कोडा कुशाक को बनाया है, जो वास्तव में भारत के सभी VW-Skoda उत्पादों के लिए एक स्केलेबल प्लेटफॉर्म है. स्कोडा कुशाक के रूप में फॉक्सवैगन Taigun को एक ही प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिसमें लगभग 95% स्थानीय करण शामिल है. इसलिए उम्मीद है, कि सेगमेंट में कंपटीशन करने के लिए कंपनी इस मिड साइज एसयूवी की कम कीमत रखेंगी.

Skoda kushaq में संभावित इंजन- कंपनी अपनी नई मिड साइज एसयूवी स्कोडा कुशाक को मल्टीपल पेट्रोल ऑप्शंस के साथ लॉन्च कर सकती है. जिसमें 1.5 लीटर TSI और 1.0 लीटर PSI पेट्रोल इंजन शामिल है. ऑल न्यू स्कोडा कुशाक में 3 गियर बॉक्स के ऑप्शन मिल सकते है. जो 6- स्पीड मैनुअल, 6- स्पीड ऑटोमेटिक और 7-speed डीएसजी शामिल हो सकते है. इसमें LED हेडलाइंस के साथ LED डे-नाइट रनिंग लाइट्स मिलेगी. इसके अलावा इसमें बूट स्ट्रक्चर के साथ एलइडी टेल लैंप, क्रीज लाइन इत्यादि भी शामिल है. स्कोडा कुशाक के इंटीरियर को काफी शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है, जो वाकई में आकर्षक का केंद्र होगा. इसके अलावा यह ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे बेहतरीन फीचर्स भरा हुआ है. 

Skoda kushaq के फीचर्स- ऑल न्यू स्कोडा कुशाक में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एयर बैग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, हिल होल्ड कंट्रोल, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ एक बड़ी सी टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दी गई है. इतना ही नहीं टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग इत्यादि जैसे बेहतरीन फीचर्स भी इसमे शामिल हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments