Wednesday, January 8, 2025
No menu items!
HomeFashionSummer Special: इस सीजन ट्राय करें बौलीवुड एक्ट्रेसेस के ये सनग्लासेस लुक

Summer Special: इस सीजन ट्राय करें बौलीवुड एक्ट्रेसेस के ये सनग्लासेस लुक

गरमी में घर से बाहर निकलना किसी को पसंद नही होता, लेकिन औफिस या किसी जरूरी काम की वजह से घर से बाहर निकलना पड़ता है. सूर्य की अल्ट्रावौयलेट किरणों का सबसे ज्यादा असर आंखों पर पड़ता है पर उन्हें सनग्लासेस से रोका जा सकता है. आजकल मार्केट में समग्लासेस के कई फैशन आ गए हैं, जिसे आप ट्राय करना चाहती होंगी. पर आपके फेस पर कौनसे ग्लासेस सूट करेंगे या कौन से ग्लासेस ट्रैंड में हैं यह पता कर पाना मुश्किल है. इसीलिए आज हम आपको बौलीवुड दीवाओं के सनग्लासेस फैशन के बारे में बताएंगे, जिसे आप इस गरमी अपनाकर स्टाइलिश के साथ-साथ ट्रैंडी भी दिखेंगी.

1. तारा सुतारिया का रैट्रो स्नग्लासेस फैशन करें ट्राई

अगर आपको रैट्रो लुक पसंद आता है तो आप स्टूडेंट औफ द ईयर से बौलीवुड में डेब्यू करने वाली तारा सुतारिया के ये सनग्लासेस ट्राई कर सकती हैं. यह आपको रेट्रो लुक के साथ-साथ धूप में आंखों को भी बचाएगा.

2. दीपिका के साड़ी के साथ स्नग्लासेस का ये लुक करें ट्राई

अगर आप भी औफिस के लिए साड़ी में जा रही हैं या दोपहर में किसी पार्टी के लिए साड़ी में जा रहीं हैं तो दीपिका का ये लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा. ये आपके लुक को कम्पलीट करेगा. साथ ही तेज धूप में आपकी आंखों का ख्याल रखेगा.

3. अन्नया का ये चिल लुक जरूर करें ट्राई

अगर आप किसी पार्टी या औफिस के लिए कूल और चिल लुक ट्राई करना टाहती हैं तो हाल ही में बौलीवुड में डेब्यू करने वाली अन्नया पांडे का यह लुक ट्राई कर सकती हैं. यह आपको कूल और चिल लुक देगा.

4. beach पार्टी के लिए कृति सेनन का ये लुक करें ट्राई

अगर आप किसी beach पार्टी का हिस्सा बनने जा रही तो कृति सेनन का ये beach पार्टी लुक आपके लिए परफेक्ट होगा. ये लुक आपको स्टाइलिश के साथ-साथ कूल भी दिखाएगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments