Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeBollywoodSunny Deol के साथ नहीं, इन दो एक्टर्स के साथ बनने वाली...

Sunny Deol के साथ नहीं, इन दो एक्टर्स के साथ बनने वाली थी फिल्म Ghayal, नाम जानकर रह जाएंगे हैरान

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर राजकुमार संतोषी के पिता पीएल संतोषी भी फिल्म इंजस्ट्री के जाने-मानें निर्माता थे, लेकिन अपने संघर्ष के दिनों में भी राजकुमार ने अपने पिता के नाम का कभी सहारा नहीं लिया….

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर राजकुमार संतोषी के पिता पीएल संतोषी भी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने निर्माता थे, लेकिन अपने संघर्ष के दिनों में भी राजकुमार ने अपने पिता के नाम का कभी सहारा नहीं लिया. उन्होंने सबसे पहले गोविंद निहलानी को असिस्ट किया और जब फिल्म ‘घायल’ की कहानी लिखी तो सबसे पहले राजकुमार संतोषी फिल्म ‘जीते हैं शान से’ के प्रोड्यूसर से मिले. उन्हें कहानी पसंद आई लेकिन शर्त रखी कि वो इस फिल्म को मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के साथ बनाएंगे. वहीं, फिल्म ‘घायल’ के लिए राजकुमार संतोषी की पहली पसंद कमल हासन थे और दूसरी सनी देओल (Sunny Deol).

प्रोड्यूसर ने कहा, ‘कमल हासन की हिंदी सिनेमा में ज्यादा मार्केट नहीं है.’ उन दिनों सनी देओल की फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही थीं. सनी की ‘समंदर’, ‘सवेरे वाली गाड़ी’ और ‘जबरदस्त’ जैसी फिल्में फ्लॉप हो चुकी थीं, लेकिन राजकुमार संतोषी अपनी जिद्द पर कायम रहे. ये देखकर प्रोड्यूसर ने कहा कि ठीक है तुम ये कहानी सनी देओल को सुनाओ, अगर उसे पसंद आ गई तो मैं इस फिल्म को प्रोड्यूस करूंगा. जब राजकुमार संतोषी ने फिल्म की कहानी सनी देओल को सुनाई तो उन्हें इतनी पसंद आई कि उन्होंने कहा, ‘अगर आपके प्रोड्यूसर इस फिल्म में पैसा नहीं लगाएंगे तो हम इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे.’

संयोग से जिस प्रोड्यूसर से राजकुमार संतोषी ने बात की थी उसने फिल्म ‘घायल’ को प्रोड्यूस करने से इनकार कर दिया क्योंकि वो मिथुन के साथ ही फिल्म बनाना चाहता था. जब इस बात का पता सनी देओल को चला तो वो राजकुमार संतोषी को लेकर जयपुर पहुंचे जहां पर उनके पिता धर्मेंद्र (Dharmendra) अपनी फिल्म ‘बंटवारा’ की शूटिंग कर रहे थे. धर्मेंद्र को भी फिल्म ‘घायल’ की स्टोरी बहुत पसंद आई. इसके बाद शूटिंग शुरू कर दी गई.

वहीं एक दिन शूटिंग के दौरान जब धर्मेंद्र ने राजकुमार से पूछा कि तुम्हारे सरनेम में संतोषी क्यों लगा है तब राजकुमार संतोषी ने बताया कि वो पीएल संतोषी के बेटे हैं. जैसे ही धर्मेंद्र ने ये सुना तो उन्होंने राजकुमार को गले लगा लिया. बाद में धर्मेंद्र उन पर गुस्सा हुए और कहने लगे, ‘ये बात तुमने मुझे पहले क्यों नहीं बताई, मैं तो तुम्हारे पिता का फैन रहा हूं. मैंने आज तक बहुत सी फिल्में प्रोड्यूस की हैं लेकिन बतौर प्रोड्यूसर आज तक किसी भी फिल्म में अपना नाम नहीं दिया. लेकिन तुम्हारी फिल्म में मैं अपना नाम दूंगा.’ और ऐसा ही हुआ. फिल्म ‘घायल’ बहुत बड़ी हिट साबित हुई और राजकुमार संतोषी का नाम हिंदी सिनेमा के बेहतरीन डायरेक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments