टैटू बनावान से पहले यकीनन आपने खूब मेहनत की होगी। पहले खुद को समझाया होगा और फिर परिवार को भी समझाया होगा। अक्सर भारतीय परिवार में बच्चों को टैटू बनवाने से रोका जाता है। ऐसा शायद इसलिए होता है, क्योंकि सोशल मीडिया पर आए दिन टैटू से जुड़ी तरह-तरह की बातें वायरल होती रहती हैं। ऐसे में आज हम बात करने वाले हैं कुछ ऐसी ही टिप्स के बारे में जिन्हें टैटू बनवाने से पहले आप भी फॉलो कर सकते हैं। ये स्किन केयर टिप्स टैटू बनवाने से पहले और बाद में फॉलो करना जरूरी है, ये आपको कंफर्टेबल टैटू एक्सपीरियंस में मदद करेंगे।
टैटू बनवाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
1) टैटू बनवाने से 48 घंटे पहले तक सुनिश्चित करें कि आप शराब या कैफीन का सेवन ना करें। ये दोनों चीजें खून पतला करने में मदद करती हैं, ऐसे में टैटू बनवाते समय ये दोनों चीजे ज्यादा खून निकाल सकती हैं।
2) टैटू बनवाने से एक हफ्ते पहले इस बात को सुनिश्चित करें कि आप रोजाना कम से कम 3 लीटर पानी पीए और खुद को हाइड्रेटेड रखें। अगर आपका शरीर हाइड्रेट रहेता है तो त्वचा सोफ्ट और लचिली होती है। ऐसे में टैटू बनवाते समय सुई के दबाव से कम दर्द होने की संभावना होती है।
3) जिस दिन टैटू बनवाना हो उस दिन पूरी तरह से खाना खाकर जाएं। कम खाना खाने से चक्कर और शुगर लेवल कम हो सकता है। जिसकी वजह से इसे बनवाते समय ज्यादा दर्द हो सकता है।
4) टैटू करवाने से पहले 24 से 48 घंटे तक एस्पिरिन जैसी कोई भी गोली लेने से बचें। ऐसी गोली में भी खून को पतला करने और रक्त स्त्राव को आसान बनाने की क्षमता होती है। इसलिए जब तक जब बिल्कुल आवश्यक ना हो, टैटू बनावाने से पहले इनसे बचना ही सबसे अच्छा है।
5) इस बात का ध्यान रखें कि आप ढ़ीले और डार्क रंग के कपड़े पहन कर टैटू बनवाने जाएं।
टैटू बनवाने के बाद इन बातों का रखें ध्यान
1) टैटू आपकी त्वचा में एक इंडेंटेशन है और इसलिए, संक्रमण के लिए अत्यधिक प्रवण होता है। सुनिश्चित करें कि आप इसे साफ रखें। अपने टैटू आर्टिस्ट से पूने के बाद बैंडेज या क्लिंग रैप से ढककर रखें। कुछ घंटों के बाद, एंटी-बैक्टिरियल साबुन और पानी से धो लें।
2) टैटू आर्टिस्ट की सलाह पर लोशन, क्रीम, तेल या पेट्रोलियम जैली लगाएं। इसे ठीक होने में कुछ हफ्ते लगते ही हैं। इसलिए इस दौरान स्किन को नमी और सुरक्षा की जरूरत होती है।
3) वैसे तो टैटू वाले एरिया को सफाई की जरूरत होती है, लेकिन इसे पूरी तरह से पानी में नहीं डूबोना चाहिए। ऐसे में नहाते तो शॉवर का इस्तेमाल करें और नहाते समय इसे तौलिया से कवर कर सकते हैं। हालांकि टैटू आर्टिस्ट आपको नहाते समय अगर कवर नहीं करने की सलाह दें, तो इसी बात का पालन करें।
4) टैटू बनवाने के बाद कंफर्टेबल कपड़े पहनें। कई बार कपड़े टैटू पर रगड़ते हैं, जो अच्छा नहीं है।
ध्यान दें
अगर टैटू बनवाने के बाद आपको किसी भी तरह का स्किन इंफेक्शन दिखाई दे, तो अपने टैटू आर्टिस्ट या फिर स्किन डॉक्टर से संपर्क करें।