Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeEntertainmentYeh Rishta Kya Kehlata Hai : मोहसिन खान शो को कहने वाले...

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : मोहसिन खान शो को कहने वाले हैं अलविदा? फैंस को लगेगा झटका

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata hai) कई सालों से लोगों का दिल जीतता आ रहा है. यह इंडियन टेलिविजन का सबसे ज्यादा चलने वाला शो बन चुका है और आज भी टीआरपी की लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए है. शो में इस समय मोहसिन खान (Mohsin Khan) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) लीड रोल में नजर आ रहे हैं और दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. मगर अब रिपोर्ट्स की माने तो मोहसिन शो छोड़ने का मन बना रहे हैं.

मोहसिन खान ये रिश्ता क्या कहलाता है का पिछले साढ़े पांच साल से हिस्सा बने हुए हैं. इस शो से उन्हें बहुत प्यार मिला है. अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए मोहसिन को कई अवॉर्ड्स से नवाजा जा चुका है.

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर करना चाहते हैं काम

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मोहसिन शो छोड़ने का मन बना रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक शो में जनरेशन गैप आ रहा है जिसकी वजह से वह बड़ी उम्र के व्यक्ति का किरदार नहीं निभाना चाहते हैं इसलिए उन्होंने टीवी से शॉर्ट ब्रेक लेने का फैसला लिया है. वह टीवी की जगह अब ओटीटी प्लेटफॉर्म और फिल्मों में काम करना चाहते हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक मोहसिन और प्रोडक्शन हाउस के बीच बात चल रही है. मोहसिन प्रोड्यूसर राजन शाही को अपना मैंटॉर मानते हैं. वहीं राजन भी मोहसिन को बहुत मानते हैं. वह अपने इंटरव्यू में कई बार उनके बारे में बात कर चुके हैं.

शो में आने वाला है ट्विस्ट

रिपोर्ट्स की माने तो शो में एक नया ट्विस्ट आने वाला है. जिसका मोहसिन एक अहम हिस्सा होंगे. वह कुछ और समय तक शो का हिस्सा रहेंगे उसके बाद उनकी एक्जिट प्लान की जाएगी.

आपको बता दें ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल साल 2009 में शुरू हुआ था. शो को 12 साल पूरे हो चुके हैं. इस सालों में शो में कई ट्विस्ट और लीप आए हैं. अब शो में एक और जनरेशन लीप आने वाला है. जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments