Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsउत्तर प्रदेश में आज लॉकडाउन, जानें किन-किन चीजों की इजाजत और कहां...

उत्तर प्रदेश में आज लॉकडाउन, जानें किन-किन चीजों की इजाजत और कहां है पाबंदी!

देश में कोरोना बेकाबू हो चुका है. कोरोना के कहर को देखते हुए कई राज्यों में इसके प्रसार को कम करने के लिए लॉकडआउन (Lockdown) और नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) जैसी कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं. इसी कड़ी में आज पूरे उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन (UP Lockdown News) लगाया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के आदेशानुसार यूपी में हर शनिवार रात 8 बजे से सोमवार की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन (Lockdown) रहेगा.

इस दौरान सख्ती बरती जाएगी और बेवजह बाहर निकलने पर रोक रहेगी. हालांकि लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवा से जुड़े लोगों की आवाजाही की इजाजत होगी. मालूम हो कि कोरोना के कहर से निजात पाने के लिए यूपी के कई शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है. बता दें कि यूपी में हर कोरोना अपना रिकॉर्ड तोड़ रहा है. यहां हर दिन रिकॉर्ड नए मामले सामने आ रहे हैं.

उत्तर प्रदेश में शनिवार को 27, 357 नए संक्रमित पाए गए हैं और इस दौरान 120 लोगों की मौत हुई है. वहीं, लखनऊ में 5913 नए संक्रमित मिले हैं. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में 215790 मरीजों के नमूनों की जांच की गई. उत्तर प्रदेश ने कोरोना महामारी के बीते एक साल में खुद को काफी संभाला, लेकिन इस बार हालात बेकाबू होते नजर आ रहे हैं. सरकार ने नाइट कर्फ्यू और साप्ताहिक बंदी जैसे कदम उठाए हैं. मास्क पर जुर्माने की सख्ती बढ़ा दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार हालात की समीक्षा कर रहे हैं। इसके बावजूद न तो संक्रमण की रफ्तार नियंत्रण में आ रही है में कमीं हो रही है.

क्या खुलेगा और कहां रहेगी पाबंदी

  • मेडिकल स्टोर, किराना की दुकान और दूध-सब्जी छोड़कर सभी दुकानें और सेवाएं बंद रहेंगी.
  • रेस्टोरेंट खुले रहेंगे, लेकिन सिर्फ होम डिलीवरी की इजाजत होगी.
  • दूसरे राज्यों से लोग आ-जा सकेंगे, कोई रोक नहीं होगी.
  • प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडियाकर्मी वैध आईडी कार्ड के साथ आ-जा सकेंगे.
  • पेट्रोल पंप, एलपीजी, सीएनजी, पेट्रोलियम, गैस, खुदरा और भंडारण आउटलेट खुले रहेंगे.
  • गर्भवती और रोगियों को चिकित्सा/स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करने की अनुमति रहेगी.
  • बड़े पैमाने पर सैनिटाइजेशन अभियान चलेगा.
  • ऑटोरिक्शा/टेम्पो/ई-रिक्शा आदि पब्लिक ट्रांसपोर्ट का संचालन पूरी तरह बन्द रहेगा.
  • बाहर से आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज बसों का संचालन किया जाएगा.
  • पंचायत चुनाव से जुड़ी पोलिंग पार्टियों, स्वास्थ्य स्वाओं, सफाई आदि से जुड़े कर्मियों को ही आवागमन की अनुमति रहेगी.
  • सभी बाजार, हाट, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, कार्यालय बंद रहेंगे.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments