Friday, January 10, 2025
No menu items!
HomeNewsकिसानों के लिए खुशखबरी, डबल हो सकती है पीएम किसान योजना के...

किसानों के लिए खुशखबरी, डबल हो सकती है पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली राशि

किसानों को राहत पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गयी थी. इसके तहत किसानों को आर्थिक मदद दी जाती है. इसमें किसानों के खाते में प्रत्येक वर्ष किश्तों में 6000 रुपए ट्रांसफर किये जाते हैं. पर अब विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खबर यह आ रही है कि पीएम किसान योजना के तहत किसानों को मिलने वाली राशि डबल हो सकती है. यानी किसानों को अब किसानों को 6000 रुपए की जगह 12000 रुपए प्रति वर्ष दिये जाएंगे. खबर है कि सरकार पीएम किसान योजना के तहत राशि को दोगुना करने पर विचार कर रही है.

सरकार ने की राशि डबल करने की तैयारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बात का खुलासा बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने किया है. रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही बिहार के कृषि मंत्री ने दिल्ली जाकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की थी. उन्होंने पटना लौटने पर बताया कि पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली राशि डबल होने वाली है. राशि बढ़ाने को लेकर केंद्र की ओर से सारी तैयारी भी पूरी कर ली गयी है. सरकार के इस कदम को देश के किसानों की आय दोगुनी करने की कवायद के तौर पर देखी जा रही है.

इतने किसानों को मिल रहा है लाभ

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौ अगस्त को पीएम किसान योजना की नौवी किस्त जारी की थी. नौवीं किस्त में देश भर के 9.75 करोड़ से अधिक पात्रता रखने वालें किसानों के खाते में 19,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये गये थे. यह राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में जमा कराई जाती है. इस योजना के तहत अब तक देश के किसानों के खाते में 1.38 लाख करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है.

घर पर बैठकर ऐसे करें अप्लाई

पीएम-किसान के पोर्टल (@pmkisan.gov.in) जाइए. एक पेज खुलेगा जिसमें आपको FARMER CORNERS का विकल्प दिखेगा.उस पर NEW FARMER REGISTRATION मिलेगा. इस पर क्लिक कीजिए. उसके बाद आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी.

इसमें आपसे आधार कार्ड और कैपचा डालने को कहा जाएगा. फिर आपको क्लिक हियर टू कॉनिटन्यू पर ना पड़ेगा.इसे ते ही एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको फॉर्म दिखाई देगा.इस फॉर्म को पूरा भरें. इसमें सही-सही जानकारी भरें.

इसमें बैंक अकाउंट की जानकारी भरते समय IFSC कोड ठीक से भरकर उसे सेव कर दें. फिर एक और पेज खुलेगा, जिसमें आपसे आपकी जमीन की डिटेल मांगी जाएगी.इसमें खसरा नंबर और खाता नंबर भरें और सेव कर दें. आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments