कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गोवा में सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। रात 10 बजे से लेकर शाम छह बजे तक पाबंदी जारी रहेगी। हालांकि सरकार ने कहा है कि कैसिनो, रेस्तरां, बार, सिनेमा हॉल 50 प्रतिशत क्षमता का साथ काम करते रहेंगे।
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि गोवा में कोविड-19 मामलों पर नियंत्रण के लिये 21 से 30 अप्रैल के बीच रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा।
आपको बता दें कि आज ही गोवा के पूर्व मंत्री सोमनाथ जुवारकर का कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण निधन हो गया। उनके पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। जुवारकर 74 साल के थे। सूत्रों ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद जुवारकर का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। मंगलवार की रात उन्होंने अंतिम सांस ली।
जुवारकर ने कांग्रेस के टिकट पर 1989 से 2002 तक पणजी के समीप तालीगाओ विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया था। जुवारकर ने राज्य में प्रतापसिंह राणे और फ्रांसिस्को सरदिन्हा की अगुवाई वाली सरकारों में नागरिक आपूर्ति, सहकारी और परिवहन मंत्री के तौर पर अपनी सेवाएं दी थीं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,95,041 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 56 लाख 16 हजार 130 हो गयी। सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी से इनकी संख्या 21,57,538 हो गयी है। दूसरी तरफ रिकॉर्ड 1,67,457 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,32,76,039 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इसी अवधि में 2023 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,82,553 हो गया है।