नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने गुजरात की भाजपा सरकार पर राज्य में कोरोना से होने वाली मौतों की गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है। दरअसल, चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा है कि शुक्रवार को गुजरात सरकार ने आधिकारिक तौर पर 78 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत की पुष्टि की थी, लेकिन The HINDU ने बताया है कि अकेले 7 शहरों में 17 अप्रैल के ही दिन कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 689 शवों का दाह संस्कार किया गया था।