Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeUncategorizedफिल्म दृश्यम के डायरेक्टर के गैराज में शामिल हुई ये शानदार इलेक्ट्रिक...

फिल्म दृश्यम के डायरेक्टर के गैराज में शामिल हुई ये शानदार इलेक्ट्रिक कार, जानिए खासियत

भारत में इलेक्ट्रिक वाहन काफी पॉपुलर हो रहे हैं. पिछले एक साल में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर और कार दोनों की मांग में तेजी देखी गई है. कई नई कंपनियों ने इलेक्ट्रिक वाहन के सेगमेंट में एंट्री की है. कई मशहूर हस्तियों ने भी हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे हैं. इस लिस्ट में मलयालम फिल्म डायरेक्टर जीतू जोसेफ का नाम भी शामिल हो गया है. जीतू ने ने हाल ही में अपने गैरेज में दो इलेक्ट्रिक वाहन जोड़े हैं. उनमें से एक MG ZS EV है और दूसरा TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर है.

जीतू जोसेफ मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में एक फेमस फिल्म डायरेक्टर हैं. उनकी बेहतरीन फिल्मों में से एक दृश्यम है. डायरेक्टर ने अपने MG ZS EV और TVS iQube की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इस साल की शुरुआत में, MG ने इस साल की शुरुआत में MG ZS EV का 2021 अपडेटेड वर्जन बाजार में लॉन्च किया था. MG ZS EV फिलहाल दो ट्रिम्स में उपलब्ध है. एक्साइट और एक्सक्लूसिव ट्रिम्स हैं. एक्साइट बेस है जबकि एक्सक्लूसिव टॉप-एंड वेरिएंट है.

MG ZS EV की खासियत 

MG ने तीन अपडेट के साथ ZS EV का 2021 वर्जन पेश किया है. पहला अपडेट बैटरी पैक था. जेडएस ईवी में इस्तेमाल की गई नई हाई-टेक बैटरी ने एसयूवी की ड्राइविंग रेंज को 340 किलोमीटर से बढ़ाकर 419 किलोमीटर कर दिया गया है. कार अगला अपडेट ग्राउंड क्लीयरेंस पर था. MG ने इस SUV के ग्राउंड क्लियरेंस को 16 एमएम तक बढ़ा दिया है. इसमें नए टायर भी मिलते हैं जो पुराने वर्जन से थोड़े बड़े हैं. ZS EV के एक्साइट वेरिएंट की कीमत 20.99 लाख रुपए, एक्स-शोरूम और 24.18 लाख रुपए, एक्स-शोरूम है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में MG ZS EV का मुकाबला Hyundai Kona EV और Tata Nexon EV से है.

भारत में MG के दूसरे वाहनों की तरह, ZS EV भी अपनी कनेक्टिविटी फीचर्स के लिए जाना जाता था. एसयूवी 143 पीएस और 353 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है. एसयूवी 8.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है.

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियत 

TVS Motor Company एक खास भारतीय टू-व्हीलर मेकर कंपनी है. इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ रहे मेकर्स की तरह टीवीएस ने भी बाजार में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया. टीवीएस आईक्यूब देश भर के चुनिंदा शहरों में ही उपलब्ध है.

TVS iQube एक कनेक्टेड स्कूटर है जो फीचर्स की एक लंबी लिस्ट के साथ आता है. स्कूटर 4.4 kWh इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग करता है जो स्कूटर को 78 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देता है. TVS iQube पर 2.25 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक फिक्स है और इसे हटाया नहीं जा सकता. इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो राइडिंग मोड मिलते हैं. इको और पावर है. स्कूटर 4.2 सेकेंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments