सितंबर तिमाही के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रिजल्ट की घोषणा कर दी है. कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 13680 करोड़ रुपए रहा. सितंबर 2020 तिमाही के मुकाबले इसमें 43 फीसदी का उछाल आया है. सितंबर 2020 तिमाही में रिलायंस का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 9567 करोड़ रुपए रहा था.
कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 1.74 लाख करोड़ रुपए रहा. सालाना आधार पर इसमें 49 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. सितंबर 2020 तिमाही में यह 1.16 लाख करोड़ रुपए रहा था. रिजल्ट को लेकर कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी के प्रदर्शन में मजबूती आई है. यह संकेत देता है कि इंडियन और ग्लोबल इकोनॉमी में तेजी से सुधार हो रहा है. एकबार फिर से बिजनेस प्री-कोविड लेवल पर पहुंच चुका है. उन्होंने कहा कि रिटेल सेगमेंट में रिकवरी शानदार हुई है. साथ ही ऑयल-टू-केमिकल बिजनेस में भी अच्छा सुधार आया है.
O2C बिजनेस कैसा रहा
रिलायंस इंडस्ट्रीज के सेगमेंट बिजनेस पर फोकस करें O2C बिजनेस के लिए रेवेन्यू में 58 फीसदी का उछाल आया और यह 1.2 लाख करोड़ रुपए रहा. पिछले साल यह 76184 करोड़ रुपए रहा था.
रिलायंस जियो का प्रदर्शन
जियो प्लैटफॉर्म्स की बात करें तो सितंबर तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 3728 करोड़ रुपए रहा. सालाना आधार पर इसमें 23 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. पिछले साल का रिलायंस जियो का नेट प्रॉफिट 3019 करोड़ रुपए रहा था. रेवेन्यू की बात करें तो सितंबर तिमाही में जियो का रेवेन्यू 19777 करोड़ रुपए रहा. पिछले साल की समान अवधि में यह 18496 करोड़ रुपए रहा था. APRU में तिमाही आधार पर 3.7 फीसदी की तेजी आई है और यह 143.60 रुपए है.
रिटेल बिजनेस का प्रदर्शन
रिलायंस रिटेल की बात करें तो रेवेन्यू में 9 फीसदी का उछाल आया है और यह 39926 करोड़ रुपए रहा है. पिछले साल की समान अवधि में यह 36566 करोड़ रुपए रहा था. रिटेल के लिए EBITDA 2913 करोड़ रहा और इसमें 45 फीसदी का उछाल आया है. रिटेल सेगमेंट का नेट प्रॉफिट 1695 करोड़ रहा और इसमें करीब 74 फीसदी की तेजी आई है.