पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने गुरुवार को मैच के दौरान गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच हुई गर्मागम बहस को खेल के लिए बेहद खराब बताया हैं।
गावस्कर ने एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि कल मैच के दौरान जो कुछ भी हुआ वह खेल के लिहाज से बहुत खराब था। यह दिखाता है कि आईपीएल के मैच किस जुनून के साथ खेले जाते हैं और जीत के लिए खिलाड़ी कितना बेताब होते हैं। जो कुछ भी रहा हो लेकिन मैच के दौरान किसी तरह की असभ्य भाषा को स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
पूर्व कप्तान ने कहा कि कल की घटना और भी निराशाजनक इसलिए थी क्योंकि इसमें दिल्ली की ओर से रणजी ट्रॉफी में खेलने वाले दो खिलाड़ी शामिल थे। हो सकता है कि इन दोनों के बीच पहले की कोई टसल रही हो जो इस दौरान उभर कर सामने आ गई और दोनों लोग बहसने लगे।
दोनों के बीच अगर कोई पुराना विवाद था तो उसका तो खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन दोनों ही खिलाडी काफी गुस्सैल हैं। गावस्कर गंभीर के ऐसे व्यवहार के कारण पहले भी कई बार उनकी आलोचना कर चुके हैं। भारतीय क्रिकेट टीम में उपकप्तान रह चुके गंभीर अपनी खराब फॉर्म के कारण आजकल टीम से बाहर हैं। मैच के दौरान बहसने के कारण दोनों ही खिलाड़ियों को चेतावनी दी गई है।