मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है. रात के करीब साढ़े आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 67,468 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 568 मरीजों की मौत हुई है. यह एक दिन में आने वाला सर्वाधिक मौत का आंकड़ा है.
राज्य में अब तक 40,27,827 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है और 67,468 मरीजों की मौत हुई है. इस समय राज्य में 6,95,747 लोगों का इलाज चल रहा है. महाराष्ट्र में मंगलवार को 62,097 लोग संक्रमित हुए थे और 519 मरीजों की मौत हुई थी. इससे पहले सोमवार को 58,924 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी और 351 मरीजों की मौत हुई.
रविवार को सर्वाधिक 68,631 मामले आए थे और 503 संक्रमितों की मौत हुई थी. बता दें कि महाराष्ट्र में एक मई सुबह सात बजे तक के लिए कर्फ्यू लगा हुआ है.
नासिक में 22 की मौत
महाराष्ट्र के नासिक के एक अस्पताल में ऑक्सीजन लीक होने के कारण 24 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में 150 मरीज भर्ती थे जिनमें से घटना के वक्त 23 वेंटिलेटर पर थे और बाकी ऑक्सीजन पर थे. नासिक के जिलाधिकारी ने कहा कि रिसाव के बाद ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित होने की वजह से रोगियों की मौत हो गई.