Friday, November 22, 2024
No menu items!
HomeNewsRoyal Challengers Bangalore को मिली बड़ी राहत, टीम से जुड़े ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर...

Royal Challengers Bangalore को मिली बड़ी राहत, टीम से जुड़े ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर Daniel Sams

Indian Premier League 2021: रॉयल चेलेंजर बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने सीजन के अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है. टीम फिलहाल दूसरे पायदान पर है. इसी बीच आरसीबी के खेमे के लिए बड़ी राहत की खबर आई है. दरअसल ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डेनियल सैम्स (Daniel Sams) कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद टीम से जुड़ गए हैं. सैम्स गत सात अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और उन्हें क्वारंटीन में रखा गया था.

फ्रेंचाइजी ने बयान जारी कर कहा, “हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सैम्स की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर वह बैंगलोर टीम से जुड़ गए हैं.” बयान में कहा, “बैंगलोर की मेडिकल टीम लगातार सैम्स के संपर्क में थी और उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के प्रोटोकॉल के अनुसार सभी टेस्ट करने के बाद सैम्स को फिट घोषित किया.”

सैम्स आईपीएल के पिछले सत्र में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे लेकिन इस साल उन्हें बेंगलोर ने अपनी टीम में शामिल किया था. सैम्स बिग बैश लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे लेकिन उन्होंने पिछले सत्र में दिल्ली के लिए सिर्फ तीन मैच खेले थे.

बता दें कि अपने शुरुआती दो मैच जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) टीम रविवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (आरसीबी) का सामना करेगा और उसका लक्ष्य यह मैच जीतते हुए जीत की हैट्रिक लगाना होगा. यह दोपहर में खेला जाने वाला इस सीजन का पहला मैच भी होगा और इसकी शुरुआत दोपहर 3.30 बजे होगी. दिन में तो नहीं लेकिन जैसे-जैसे तापमान गिरेगा तो गेंद स्विंग हो सकती है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments